अगर आपका बैंक खाता SBI, PNB, Bank of Baroda, Union Bank या IDFC First Bank में है तो आपके लिए बड़ी खुशखबरी है क्योंकि अब इन बैंकों ने अपने ग्राहकों को घर बैठे सीधे मोबाइल पर ही Pre Approved Personal Loan देने की सुविधा शुरू कर दी है जिसमें खाते वाले ग्राहक बिना किसी दस्तावेज, सैलरी स्लिप और बिना शाखा में गए सिर्फ कुछ ही मिनट में 1 लाख रुपये तक का लोन अपने खाते में प्राप्त कर सकते हैं। यह सुविधा खास तौर पर उन ग्राहकों के लिए है जिन्हें कभी भी अचानक पैसों की जरूरत पड़ सकती है और वे घंटों बैंक में लाइन लगाने या ज्यादा प्रोसेस से बचना चाहते हैं।
आज हर बैंकिंग सिस्टम पहले की तुलना में बहुत ज्यादा तेज और डिजिटल हो चुका है और अब सरकार एवं बैंक का उद्देश्य यह है कि आम लोगों को बिना किसी झंझट और कागजी कार्रवाई के तुरंत फाइनेंशियल मदद उपलब्ध कराई जा सके इसलिए प्री अप्रूव्ड लोन को अब सबसे फास्ट और भरोसेमंद फाइनेंशियल सर्विस माना जा रहा है। अब ग्राहक सिर्फ मोबाइल ऐप में जाकर लोन अप्लाई कर सकता है और कुछ ही मिनट के अंदर पैसे उसके अकाउंट में ट्रांसफर कर दिए जाते हैं।
Pre Approved Loan एक ऐसी सुविधा होती है जिसमें बैंक पहले से ही आपके खाते, ट्रांजैक्शन हिस्ट्री, और खासकर CIBIL Score को देखकर यह तय कर लेता है कि आप लोन के लिए योग्य हैं या नहीं और अगर आप eligible पाए जाते हैं तो बैंक आपको SMS, Email या Mobile App के माध्यम से एक Pre Approved Offer भेज देता है जिसे स्वीकार करते ही बिना अतिरिक्त कागजों की जरूरत के आपका लोन तुरंत स्वीकृत हो जाता है। इसमें न ज्यादा दस्तावेजों की जरूरत होती है, न इनकम प्रूफ और न ही किसी शाखा में जाने की आवश्यकता होती है और इसी वजह से इसे Instant Loan भी कहा जाता है।
अगर आपका खाता इन प्रमुख बैंकों में है तो आपको यह सुविधा सीधे मिलेगी जैसे SBI YONO App में सिर्फ तीन क्लिक में ही 1 लाख रुपये तक का प्री अप्रूव्ड लोन मिल जाता है, PNB One App में कस्टमर को ऑफर दिखते ही तुरंत प्रोसेस शुरू हो जाता है, Bank of Baroda के BOB World App में Zero Documentation के साथ फटाफट लोन उपलब्ध है, Union Bank App 24×7 Instant Personal Loan देता है और IDFC First Bank SMS और Email लिंक के जरिए कुछ ही मिनट में लोन जारी कर देता है। इन बैंकों में प्रोसेस बहुत तेज है और अधिकतर मामलों में सिर्फ 2 से 3 मिनट में पैसे खाते में पहुंच जाते हैं।
Pre Approved Loan पाने के लिए जरूरी है कि आपके पास बैंक में Active Savings या Salary Account हो, CIBIL Score 650 से अधिक हो, बैंक की तरफ से Pre Approved Offer आपके मोबाइल नंबर या ईमेल पर आया हो और आपके खाते में नियमित लेन-देन हो। अगर ये शर्तें आपके पास हैं तो आपको बस अपने बैंक के मोबाइल ऐप में जाकर Instant Loan सेक्शन में ऑफर को स्वीकार करना होता है और फिर लोन की राशि चुनकर Auto KYC और Basic Details की पुष्टि करनी होती है जिसके बाद Terms Accept करके Proceed पर क्लिक करते ही लोन की राशि उसी समय खाते में जमा हो जाती है और पूरा प्रोसेस अधिकतम 2 से 3 मिनट में खत्म हो जाता है।
इस सुविधा के कई बड़े फायदे हैं क्योंकि इसमें Zero Documentation, No Branch Visit, Same Day Disbursement, Flexible EMI और कम Processing Charges के साथ पैसे तुरंत मिल जाते हैं जिसको कोई भी ग्राहक अपनी किसी भी जरूरत जैसे मेडिकल, एजुकेशन, बिजनेस या पर्सनल कामों में उपयोग कर सकता है। इसी वजह से प्री अप्रूव्ड लोन को आज के समय में सबसे आसान और सुरक्षित फाइनेंशियल सपोर्ट माना जाता है।
अगर आपका खाता इन पांच बैंकों में है तो यह मौका आपके लिए बहुत फायदेमंद साबित हो सकता है क्योंकि यह सुविधा बिना किसी लंबी औपचारिकता और बिना किसी झंझट के तुरंत 1 लाख रुपये तक का लोन सीधे खाते में ट्रांसफर कर देती है और उन ग्राहकों के लिए एक बेहतरीन ऑप्शन है जिन्हें पैसे की जरूरत तुरंत पड़ती है इसलिए अगर आपको भी बैंक की तरफ से Pre Approved Loan Offer आया है तो इसे अपने लिए एक बढ़िया विकल्प माना जा सकता है।