बिना गारंटी मिल रहा PMEGP Loan 2025, जानें सबसे आसान तरीका

अगर आप भी बिजनेस या छोटे काम की शुरुआत करने के लिए सरकारी लोन लेना चाहते हैं और मार्केट से Loan नहीं मिल पा रहा है या प्राइवेट फाइनेंस कंपनियां ज्यादा ब्याज मांग रही हैं तो आपके लिए PMEGP Loan योजना सबसे अच्छा सरकारी लोन ऑप्शन बन सकती है यह एक सरकारी योजना है जहां सरकार आपको कम ब्याज पर लोन देती है साथ ही इसमें 35% तक की सब्सिडी यानी सीधी छूट मिलती है यही वजह है कि यह योजना आज के समय में सबसे भरोसेमंद बिजनेस Loan Plan बन चुकी है इस योजना में कौन पात्र है कितना लोन मिलता है कितनी सब्सिडी मिलती है और कौन Apply कर सकता है इन सबकी पूरी जानकारी नीचे विस्तार से दी गई है।

PMEGP का फुल फॉर्म Prime Minister Employment Generation Programme है इस योजना का उद्देश्य शहर और गांव दोनों जगह लोगों को खुद का बिजनेस शुरू करने में मदद देना है सरकार चाहती है कि लोग Self-Employed बनें और अपने लिए आय का साधन तैयार करें इसी वजह से इस योजना के तहत Manufacturing सेक्टर में 50 लाख रुपए तक लोन और Service सेक्टर में 20 लाख रुपए तक लोन मिल सकता है यह योजना PMRY और REGP दो पुरानी योजनाओं को मिलाकर बनाई गई है यानी यह एक अपडेटेड और ज्यादा सुरक्षित Loan Program है सरकार का लक्ष्य है कि लोग Business शुरू करें और स्थानीय स्तर पर Employment भी बढ़ें इस योजना की सबसे खास बात यह है कि यह Private Finance या NBFC की तरह हाई इंटरेस्ट वाला लोन नहीं बल्कि RBI नियमों के तहत चलने वाला सुरक्षित सरकारी लोन है।

PMEGP Loan लेने पर आपको 11% से 12% के बीच ब्याज मिलता है यह ब्याज मार्केट के मुकाबले काफी कम होता है जो लोगों को बिजनेस शुरू करने में मदद देता है इसके साथ ही इस योजना में आपको 15% से 35% तक Subsidy भी मिलती है यानी सरकार आपकी लोन राशि में सीधी छूट देती है मान लीजिए आप 10 लाख रुपए का प्रोजेक्ट शुरू करना चाहते हैं तो आपको 8 लाख तक लोन मिल सकता है और उस पर सीधे 35% तक की Subsidy भी मिलती है यानी 8 लाख का लोन लिया तो 2.8 लाख रुपए माफ हो जाएंगे यह राशि आपको वापस नहीं करनी होती इसलिए बिजनेस शुरू करना और EMI चलाना बहुत आसान हो जाता है यही वजह है कि PMEGP Loan युवा उद्यमियों के बीच बहुत तेजी से लोकप्रिय हो रहा है।

PMEGP का फायदा लेने के लिए पात्रता बहुत आसान है 18 वर्ष से अधिक उम्र का कोई भी व्यक्ति नया बिजनेस शुरू कर सकता है इस योजना में आय की कोई सीमा नहीं है यानी आपकी कमाई कितनी है इससे कोई फर्क नहीं पड़ता Manufacturing में 10 लाख से ज्यादा और Service सेक्टर में 5 लाख तक के बिजनेस पर PMEGP Loan मिल जाता है इसके लिए आधार कार्ड और न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता जरूरी है सर्विस सेक्टर में 5 लाख तक निवेश करने वालों को कम से कम 8वीं पास होना जरूरी है अगर आपने पहले किसी सरकारी Subsidy योजना का लाभ लिया है तो आप इस योजना के पात्र नहीं होंगे उदाहरण के लिए अगर आपकी उम्र 23 साल है और आप रेस्टोरेंट या ढाबा खोलना चाहते हैं जिसकी लागत 10 लाख है तो सरकार आपको 8 लाख तक लोन और उस पर 35% सब्सिडी भी दे सकती है यानी लोन में से काफी हिस्सा माफ हो जाएगा।

PMEGP Loan का आवेदन करना बहुत आसान है आपको सबसे पहले kviconline.gov.in की ऑफिशियल साइट पर जाना है यहां PMEGP वाले सेक्शन में Apply पर क्लिक करना होता है इसके बाद आपको फॉर्म भरकर डॉक्यूमेंट अपलोड करने होते हैं और फिर Final Submit कर देना है आवेदन सबमिट होते ही आपके मोबाइल और ईमेल पर Username और Password भेज दिया जाता है जिससे आप लॉगिन करके आगे की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं इसके बाद आपका आवेदन वेरिफाई होता है और सफल आवेदन के बाद आपको सरकारी सब्सिडी और लोन दोनों का लाभ मिल जाता है कुछ ही स्टेप में पूरा Online आवेदन हो जाता है इसलिए यह बिजनेस शुरू करने के लिए सबसे आसान और सुरक्षित सरकारी योजना है।

Leave a Comment