Staff Selection Commission यानी SSC ने आखिरकार लंबे इंतज़ार के बाद SSC Exam Calendar 2025–26 जारी कर दिया है और इसके साथ ही अब सभी बड़े एग्जाम के Notification और Exam Dates साफ हो गए हैं। नए कैलेंडर में उन सभी मुख्य परीक्षाओं की तारीखें शामिल हैं जिनका इंतज़ार लाखों युवा कर रहे थे जैसे SSC CGL, CHSL, MTS, CPO, JE, Stenographer, GD Constable और Delhi Police Bharti Calendar में इस बार Notification Release Date, Application Date और Exam Date तीनों अलग-अलग दिखाई गई हैं जिससे हर उम्मीदवार अब अपनी तैयारी समय रहते तय कर सके। यह कैलेंडर हर उस उम्मीदवार के लिए बहुत जरूरी है जो Government Job लेने को लेकर गंभीर है क्योंकि SSC साल भर में कई राष्ट्रीय स्तर की परीक्षाएं कराता है और इस बार भी सरकार की ओर से टाइम पर भर्ती सुनिश्चित करने का फैसला किया गया है जिससे किसी भी परीक्षा में देरी न हो पाए। यही कारण है कि इस बार SSC ने पूरा Exam Plan Yearly Calendar की तरह जारी किया है जो महीने-दर-महीने बताता है कि कौन सा फॉर्म कब आएगा और परीक्षा कब होगी।
SSC Calendar 2025 जारी होते ही उम्मीदवारों के लिए अब समय बर्बाद करने का कोई कारण नहीं बचा है क्योंकि अब यह तय हो गया है कि आने वाले महीनों में कौन सा एग्जाम आने वाला है और उसकी तैयारी कितने समय में करनी है। SSC ने ये Calendar इसलिए जारी किया है ताकि भर्ती प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी रहे और हर परीक्षार्थी को Advance में पता रहे कि आवेदन कब खुलेगा कब बंद होगा और परीक्षा कब होगी। इस Calendar में Selection Post, Stenographer, Hindi Translator, CGL, CPO, Delhi Police, JE और MTS जैसे एग्जाम की डेट्स आधिकारिक रूप से दे दी गई हैं। इसके अलावा Head Constable, Assistant, ASO, GD Constable और Limited Departmental Exams की भी डेट्स शामिल हैं। अब जो छात्र SSC के कई एग्जाम देने की सोच रहे हैं वो एक ही Calendar देखकर अपनी तैयारी प्लान कर सकते हैं क्योंकि इसमें पूरे साल की पूरी सूची एक जगह दी गई है और यही इसकी सबसे बड़ी खासियत है।
अब बात करते हैं Notification और Application Dates की। SSC Calendar 2025 के अनुसार Selection Post Phase XIII का Notification 2 June 2025 को आ चुका है जबकि Stenographer Grade C & D के लिए फॉर्म 5 June 2025 से शुरू हो चुका है। SSC CGL 2025 का Notification 9 June 2025 को जारी किया गया है और इसकी Last Date 4 July 2025 तय की गई है। वहीं SSC CHSL फॉर्म 23 June 2025 से भरने शुरू होंगे और MTS के लिए 26 June 2025 से Online Registration शुरू होगा। Calendar में सभी भर्ती परीक्षाओं के लिए Last Date to Apply भी साफ लिखी गई है जिससे उम्मीदवार समय पर अपने Documents तैयार रख सकें। Delhi Police Constable और Driver की भर्ती के Notification भी Calendar में शामिल हैं और इन परीक्षाओं का आयोजन सितंबर से जनवरी के बीच होगा। इस बार SSC ने Limited Departmental Exam की डेट्स भी साथ ही जारी कर दी हैं जो जनवरी से मार्च 2026 के बीच आयोजित की जाएंगी।
अब बात करें SSC Exam Dates की तो ये सबसे बड़ी और काम की जानकारी है। SSC ने साफ कर दिया है कि सभी परीक्षाएं केवल Computer Based Test यानी CBT Mode में ही होंगी। SSC JSA और UDC की परीक्षा 8 June 2025 को होगी जबकि Selection Post Phase XIII की परीक्षा 24 July से 4 August 2025 तक होगी। Stenographer की परीक्षा 6 से 8 August 2025 तक तय की गई है और Hindi Translator की परीक्षा दो चरणों में होगी पहला चरण 12 August को और दूसरा चरण 14 December 2025 को आयोजित होगा। SSC CGL Tier 1 की परीक्षा 12 September से 26 September तक लगातार चलेगी और इसका Re Exam भी 14 October को रखा गया है। इसी तरह SSC CHSL, CPO, JE, MTS और Delhi Police Constable की परीक्षा पूरे नवंबर और दिसंबर के बीच आयोजित की जाएगी। Calendar में हर एग्जाम के लिए अलग-अलग तारीखें साफ लिख दी गई हैं जिससे प्रत्येक छात्र अपने Convenience के अनुसार Exam Strategy बना सके।
अगर बात की जाए SSC Calendar 2025 PDF की तो इसे Candidate एक क्लिक में डाउनलोड कर सकते हैं और कहीं भी कभी भी देखकर तैयारी कर सकते हैं। इस Calendar के जारी होने का सबसे बड़ा फायदा यह है कि अब Students को अलग-अलग वेबसाइटों पर Dates खोजने की जरूरत नहीं है न ही Official Notification का इंतज़ार करना पड़ेगा क्योंकि पूरा साल का शेड्यूल एक ही PDF में मिल जाता है। ऐसे में छात्र न सिर्फ Exam की Dates बल्कि Online Registration, Last Date और Exam Mode जैसी जानकारी भी आसानी से देख सकते हैं और अपने Target के हिसाब से प्लान बना सकते हैं।
अब अगर आप पूछें कि इस Calendar की मदद से तैयारी कैसे शुरू करें तो सबसे पहला कदम है कि आप अपने Exam की Dates को नोट कर लें और तुरंत Preparation Plan बनाएं। Syllabus को महीने के हिसाब से Divide करें और हर Topic को समय के हिसाब से Complete करें। आखिरी 30–45 दिन केवल Mock Test और Revision में लगाएं क्योंकि SSC के Exam में Speed और Accuracy सबसे ज्यादा मायने रखती है। एक और जरूरी बात अगर आपका दो एक्साम करीब-करीब एक ही समय में हैं तो Common Subjects जैसे Reasoning और General Awareness को साथ में पढ़ें और ऐसी Strategy बनाएं जिससे दोनों Exams का Syllabus आसानी से Cover हो सके। अगर दो Exams एक साथ हों तो सिर्फ उस Exam पर फोकस करें जिसकी Date पहले है क्योंकि उसी से आपकी Preparation की दिशा तय होगी।